कुछ देर के बाद शुरू होगी मुलायम सिंह यादव की अंतिम महायात्रा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को गुरुग्रम के हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास सैफई लाया गया है। जहां नेताजी के अतिम दर्शन के लिये लोगों पहुंच रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को सैफई मेला ग्राउंड में रखा गया है। अब से कुछ देर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और धरतीपुत्र कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव अपनी अंतिम महायात्रा पर निकलेंगे और इसके बाद वह धरती पर नजर नहीं आएंगे लेकिन उनके काम उनके आधार उनके विचार हमें नया मार्ग दिखाते रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी और सपा नेता आजम खान भी मंगलवार सुबह ही श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच गए इस दौरान आजम खान बेहद अस्वस्थ नजर आ रहे थे उनके साथ में उनके बेटे विधायक अब्दुल्लाह आजम भी थे जो उन्हें सहारा दिए हुए थे। इस दौरान आजम खान ने अखिलेश यादव से भी बातचीत की और उस ताबूत को भी छुआ और नमन किया जिसमें हमेशा हमेशा के लिए मुलायम सिंह यादव चिर निंद्रा में सोए हुए थे।