कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कहां-कहां क्या-क्या हुए कार्यक्रम, देखिए पूरी रिपोर्ट…
प्रभारी मंत्री मुरादाबाद मण्डल स्वतन्त्र देव सिंह ने आज जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
मुरादाबाद ।
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा/मा0 मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) एवं प्रभारी मंत्री मुरादाबाद मण्डल उ0प्र0 श्री स्वतन्त्र देव सिंह ने आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्र्तगत जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। मा0 मंत्री ने निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी सेवा में पहंुचकर रोगियों का हाल जाना तथा उनसे वार्ता करते हुए कहा कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी तो नही है, इलाज ठीक प्रकार से हो रहा है कि नही। इस पर मरीजों ने मा0 मंत्री जी को बताया कि उनका इलाज ठीक प्रकार से हो रहा है तथा किसी प्रकार की समस्या नही है। मा0 मंत्री जी ने नर्स ड्यूटी कक्ष में पहंुचकर नर्सो से उनके कार्यो के बारे में जानकारी ली और कहा कि उन्हें अस्पताल में किसी प्रकार की समस्या तो नही है। निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने अस्पताल में रोगियों के साथ आये तीमारदारों से भी बात की तथा इमरजेंसी वार्ड में बच्चें को देखकर बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश अस्पताल प्रबन्धन को दिए।
प्रभारी मंत्री मुरादाबाद मण्डल ने जिला अस्पताल में द्वितीय तल पर बनें एल-2 कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां पर काम कर रहीें सफाई कर्मचारियों से जाना की उन्हें वेतन समय से मिल रहा है कि नहीं, जिस पर उन्होंने बताया कि वेतन ठीक से मिल रहा है। मा0 मंत्री ने कोविड हास्पिटल की तैयारियों को देखकर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से कोविड की पूरी तैयारी जिला अस्पताल आवासीय परिसर में सीवर लाइन से संबंधित प्लास्टिक पडा होने पर उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी को सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देश दिये। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी को ठीक प्रकार से मरीजों का इलाज होते मिला तथा चिकित्सकों को मरीजों को और बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को अच्छी स्वस्थ्य सेवाएं हर समय प्रयासरत है।
निरीक्षण के दौरान श्री संजीव कुमार जी मा0 राज्यमंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग उ0प्र0, तथा श्री संदीप सिंह मा0 मंत्री स्वतन्त्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त कुटियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0सी0 गर्ग, सीएमएस, डिप्टी सीएमओ, एसीएमओ, नगर विधायक श्री रितेश कुमार गुप्ता, जिलाअध्यक्ष भाजपा, महापौर श्री विनोद अग्रवाल आदि रहे।
प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत शाहपुर मुबारकपुर में मनरेगा कन्वर्जन्स के अनर्तगत मनरेगा पार्क/ओपन जिम का किया लोकार्पण
मुरादाबाद।
मा0 प्रदेश अध्यक्ष भाजपा/मा0 मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) एवं प्रभारी मंत्री मुरादाबाद मण्डल उ0प्र0 श्री स्वतन्त्र देव सिंह ने आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्र्तगत विकास खण्ड छजलैट के ग्राम पंचायत शाहपुर मुबारकपुर में मनरेगा कन्वर्जन्स के अनर्तगत मनरेगा पार्क/ओपन जिम का लोकापर्ण किया तथा मनरेगा पार्क में पीपल का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने पार्क में बच्चों को झूला झुलाया और स्वयं भी झूले पर बैठकर आनन्द लिया।
मा0 मंत्री ने ग्राम पंचायत कुचावली आंगनवाडी केन्द्र पर बाल विकास विभाग एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनान्र्तगत किशोरी एवं गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरित किया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार तथा गर्भवती महिलाओं को फलों की टोकरी का वितरण किया तथा स्कूल प्रांगण में पंचायत राज विभाग द्वारा निर्मित वर्ष 2020-21 में सामुदायिक शौचालय ग्राम कुचावली ग्राम पंचायत शाहपुर मुबारकपुर का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर श्री संजीव कुमार जी मा0 राज्यमंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग उ0प्र0, तथा श्री संदीप सिंह मा0 मंत्री स्वतन्त्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त कुटियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0सी0 गर्ग, जिलाअध्यक्ष भाजपा, पूर्व विधायक कांठ श्री राजेश कुमार सिंह चुन्नू, ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण आदि उपस्थित रहें।
मंत्री जी ने ग्राम शाहपुर-मुबारकपुर में चैपाल कार्यक्रम के अन्र्तगत लोगों की जनसमस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के दिए निर्देश
मुरादाबाद । प्रदेश अध्यक्ष भाजपा/ मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) एवं प्रभारी मंत्री मुरादाबाद मण्डल उ0प्र0 श्री स्वतन्त्र देव सिंह ने आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्र्तगत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुचावली विकास खण्ड छजलैट के ग्राम शाहपुर-मुबारकपुर में चैपाल कार्यक्रम के अन्र्तगत लोगों की जनसमस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान किए गये कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया तथा लोगों को बताया कि लोगों की समस्याओं को सुनने तथा योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार स्वयं आपके दरबाजे पर चलकर आयी है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गांव में अन्तिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहंुचे और कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें, लोगो का उत्थान एवं विकास हो सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लाभार्थियों को दी जाने वालीे पूरी धनराशि उनके खाते में आ रही है और भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगा है। उन्होंने बताया कि आज सरकार ने हर घर में शौचालय, गैस कनेक्शन, दवाएं, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया है, यह प्रधानमंत्री जी की सोच का ही परिणाम है। अब घर तक शुद्ध पानी एवं शुद्ध भोजन मिलेगा यह योजना 2024 तक पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आज की सरकार में जाति की बात नही होती है, बल्कि विकास की बात होती है, गांव के विकास के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है। उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को अनिवार्य रुप से शिक्षा ग्रहण कराये, बूढे मां-बाप की सेवा करें और संयम से काम लें, तो निश्चित तौर पर विकास की ओर अग्रसर होंगे। जन संचय के लिए वृक्षारोपण करना एक महत्वपूर्ण कार्य है सभी इस महत्वपूर्ण कार्य को अपना सहयोग प्रदान करें। समूह की महिलाएं और बेहतर कार्य करें।
मा0 मंत्री जी ने चैपाल कार्यक्रम के अन्र्तगत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवासों की चाबी का वितरण किया तथा समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी ली कि वह किस प्रकार का कार्य कर समूह को लाभान्वित कर रहीं हैं। चैपाल में रोड की एवं तालाब में फैक्ट्री के केमिकलयुक्त पानी आने की शिकायत पर उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम के एक व्यक्ति द्वारा पानी बचाओं के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि अन्य लोेग भी इनसे प्रेरणा लेकर पानी का बचाव करने में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी एवं अधिकारियों द्वारा प्रदेश एवं सरकार की जानकारियों को विस्तार से जनसामान्य को अवगत कराया गया और विकास कार्यो की प्र्रगति के संबंध में बताया गया। परियोजना अधिकारी ने चैपाल कार्यक्रम के अन्र्तगत ग्राम पंचायत शाहपुर मुबारकपुर के आधारभूत आंकडो, मनरेगा, पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन एवं विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण विद्युतीकरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, आंगनवाडी केन्द्र आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी।
इस अवसर पर श्री संजीव कुमार जी मा0 राज्यमंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग उ0प्र0, तथा श्री संदीप सिंह मा0 मंत्री स्वतन्त्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 एवं कमिश्नर श्री आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त कुटियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0सी0 गर्ग, एसडीएम कांठ, जिलाअध्यक्ष भाजपा, पूर्व विधायक कांठ श्री राजेश कुमार सिंह चुन्नू, ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण आदि थे।
कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर दिए कृषि यंत्रों की चाबी का किया वितरण
मुरादाबाद। प्रदेश अध्यक्ष भाजपा/मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) एवं प्रभारी मंत्री मुरादाबाद मण्डल उ0प्र0 श्री स्वतन्त्र देव सिंह ने आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्र्तगत कलेक्टेªट परिसर मुशायरा ग्रांउड में विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं चाबी देकर लाभान्वित किया।
इस अवसर पर उन्होंने मण्डल प्रभारी मंत्री ने आयुष्मान कार्डो के 11 लाभार्थियों, प्रधनमंत्री आवास विकास योजना ग्रामीण के 7 लाभार्थियों को चाबी, एनआरएलएम के अन्र्तगत 10 विद्युत शक्तियों को थर्मल प्रिन्टर, 11 ई-श्रम कार्डो, कस्टम हेयरिंग सेन्टर के अन्र्तगत 02 उपकरण, ओ0डी0ओ0पी0 के अन्र्तगत 03 ऋण वितरण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अन्र्तगत 11 महिलाआंें को गोद भराई पोषाहार पोटली तथा पीएम स्वनिधि व केसीसी आदि योजनाओं के अन्र्तगत 11 लाभार्थियों को चैक वितरित किए गये।
इस अवसर पर श्री संजीव कुमार जी मा0 राज्यमंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग उ0प्र0, तथा श्री संदीप सिंह मा0 मंत्री स्वतन्त्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 सहित मण्डलायुक्त श्री आन्जनेय कुमार, डीआईजी पुलिस श्री शलभ माथुर, जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त कुटियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0सी0 गर्ग, जिलाअध्यक्ष भाजपा, संबंधित अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण आदि उपस्थित रहें।