राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की जयंती 9 मई को
संभल। गुरुवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इकाई , चंदौसी की एक बैठक विजय वीर सिंह राष्ट्रीय महासचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की जयंती 9मई 2022 को भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया। सभी ने युक्ति युक्त विचार-विमर्श किया की महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर प्रात 9:00 बजे बदायूं चुंगी महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर महाराणा प्रताप जी की आशा रोहित प्रतिमा पर माल्यार्पण करें और उसके तुरंत पश्चात देवर खेड़ा स्थित ‘आशीष गार्डन’ में महाराणा प्रताप जयंती को आन बान शान के साथ बनाने का निश्चय किया गया जिसका सब ने हर्ष ध्वनि से स्वागत किया। सभी से अनुरोध किया गया कि 9 मई 2022 दिन सोमवार को सभी क्षत्रिय बंधु अधिक से अधिक संख्या में पहले महाराणा प्रताप चौक पर माल्यार्पण करने हेतु पहुंचे और फिर आशीष गार्डन में क्षत्रिय महासभा की विशाल सभा में सम्मिलित हों ।
इस अवसर पर महीपाल सिंह , मुनीशपाल सिंह , जोगेंद्र सिंह , नितिन सिंह , हरीश कठेरिया , तेजेंद्र सिंह , मनोज कठेरिया , वी.पी. सिंह तोमर , मनोज तोमर , बृजेश सिंह चौहान , बबलू चौहान, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता विजय वीर सिंह चौहान ने की तथा संचालन विक्रम सिंह ने किया।