आजम खां के फैसले को 137 दिन रिजर्व में रखने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खां लूट, चोरी, राहजनी, भ्रष्टाचार आदि 87 मामलों में लगभग 26 महीने से उत्तर प्रदेश के सीतापुर की जेल में बंद है और खास बात है कि 86 मामलों में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान जमानत मिल चुकी है लेकिन एक मामले में हाईकोर्ट ने 137 दिन से आजम खां के फैसले को रिजर्व में रखा हुआ और अभीतक हाईकोर्ट ने अपना फैसला नहीं सुनाया।
अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई की तो जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस वीआर गवई की पीठ ने चेतावनी दी कि अगर हाईकोर्ट फैसला नहीं करता है तो हम इस मामले में दखल देंगे। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे की सुनवाई के लिए 11 मई की तिथि निर्धारित कर दी है।