National Voters Day: छात्रों को शपथ दिलाते हुए शिक्षकों ने बताया मतदान का महत्व
मुरादाबाद: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शहर के केजीके डिग्री कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एनसीसी की लेफ्टिनेंट डॉ ममता सिंह ने छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व बताया साथ ही शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ० जी०सी०पाण्डे जी ने अपने सम्बोधन में बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य हर वर्ष सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य को याद दिलाना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोगों को यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए। देश के प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए। जिस दिन देश का युवा जाग जाएगा, उस दिन देश से जातिवाद, ऊंच-नीच, सांप्रदायिक भेदभाव खत्म हो जाएगा। ये सिर्फ और सिर्फ तभी हो सकता है जब हम सभी अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन करें।
इस अवसर पर डॉ० अनिलेश सिंह, डॉ० अरविंद सिंह, डॉ० अजय सिंह, डॉ० अनिल चौहान, डॉ० अवनिश, डॉ०गीतिका नागर, डॉ० राज देव सिंह ,दीपक मिश्रा सहित अनेक शिक्षक भी उपस्थित रहे।