Thursday, December 12, 2024
कला एवं साहित्य

एनसीसी कैडेट ने माताओं को “हस्त निर्मित बुके” बनाकर दी बधाई

 

मुरादाबाद। आरएसडी अकेडमी पब्लिक स्कूल के छात्र व एनसीसी कैडेट ने मिलकर (मदर्स डे) पर हस्त निर्मित बुके व ग्रीटिंग कार्ड बनाए।
हर वर्ष 8 मई को पूरी दुनिया मातृ दिवस के रूप में मनाती है तो वही एक दिन पहले सात मई को आरएसडी अकैडमी के एनसीसी कैडेट ने भी अपनी माताओं को समर्पित करने हेतु हस्त निर्मित बुके व ग्रीटिंग कार्ड तैयार किए जो वह अपनी माताओं को मातृ दिवस के उपलक्ष में अपने हाथों से समर्पित करेंगे।
इस अवसर पर सर्वप्रथम एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट कुमारी सुखरानी ने आरएसडी एकेडमी की मातृशक्ति डॉ. जी कुमार को मदर्स डे की बधाई देते हुए हस्त निर्मित बुके प्रदान की है तो वही आर एसडी के निदेशक डॉ विनोद कुमार ने छात्रों व एनसीसी कैडेट को उनके माताओं को मातृ दिवस पर बधाई देते हुए उन माताओं को नमन किया जिनके यह होनहार बच्चे व एनसीसी कैडेट्स हैं।
संचालन डॉ. मयंक शर्मा व आयोजन लेफ्टिनेंट कुमारी सुखरानी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अंजू सुखीजा ज्योति पाठक नाज़नीन खान मोनिका भटनागर प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा मुकुल सक्सेना कैडेट्स में रिया मोहिनी सिंह उन्नति शताक्षी खुशी गौरी अर्चिता आरती आदि उपस्थित रहे।