Moradabad: एनसीसी कैडेट्स ने चलाया टीकाकरण के लिए जागरुकता अभियान

मुरादाबाद: के0 जी0 के0 महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चले टीका उत्सव में अपने आस पास रहने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक किया और निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।

लोगों को समझाया

कैडेट्स ने पोस्टर बनाकर, अपनी वीडियो अपलोड करके और अपने गाँव में लोगों से सम्पर्क करके उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उनको  समझाया कि वैक्सीन लगवाने से डरने की ज़रूरत नहीं है। टीकाकरण से नुकसान नहीं होता है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है कि हम सभी मास्क का प्रयोग करें और भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

वैक्सीन लगवाने को किया जागरूक

ले0 (डॉ) ममता रानी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से कैडेट्स समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होने स्वयं भी टीका उत्सव में भाग लेकर अपना टीकाकरण करवाया है। जिससे कैडेट्स को प्रोत्साहन मिले और वे अपने घरों पर भी यह संदेश दें जिससे अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवायें।