Friday, January 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

प्रधानों की मौजूदगी में टीमों ने बताया जल संरक्षण और स्वच्छ पेयजल का महत्व

रामपुर : जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में पाइप लाइन के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण मुरादाबाद श्री फराहीम अहमद ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत फेज-02 में जनपद के 300 गाँवों को संतृप्त करने की कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है, इसके लिए 185 पानी की टंकियों का निर्माण होगा तथा लक्ष्य के सापेक्ष प्रत्येक परिवार को पाइप लाइन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल प्रदान किया जाएगा। जनपद में सभी राजस्व ग्रामों के प्रत्येक परिवार को वर्ष 2024 तक पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल से आच्छादित किया जाना है। जल जीवन मिशन के फेज-02 के अंतर्गत जनपद में चिन्हित 300 ग्रामों में स्वच्छ पेयजल के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

इंप्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी के रूप में भूमिका निभाने वाले चेतना सेवा संस्थान में बतौर प्रोग्राम मैनेजर श्रीमती नवनीत कौर गुलाटी ने बताया कि विकासखंड शाहबाद की ग्राम पंचायत गुजरेला में ग्राम प्रधान मंजू देवी और खंडेली में ग्राम प्रधान लड़ेती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टीमों द्वारा ग्रामीणजनों को जागरूक किया गया। ग्रामीण जनों को दूषित पानी से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही आसपास गंदे पानी के जमाव की वजह से उत्पन्न होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी उपाय भी बताए गए। उन्हें प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप वर्ष 2024 तक हर घर जल योजना की विशेषताओं के साथ-साथ पानी की बर्बादी को रोकने की जरूरतों के बारे में भी समझाया गया।ग्रामीण जनों ने बारिश के दौरान होने वाली बीमारियों के बारे में भी टीम के साथ चर्चा की और अपनी शंकाओं का समाधान भी किया।टीम द्वारा पानी कनेक्शन के लिए परिवारों से जरूरी अभिलेख भी लिए गए ताकि उन्हें पाइपलाइन कनेक्शन प्रदान किए जा सके। इस दौरान इंप्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी के अंतर्गत चेतना सेवा संस्थान की टीम के सदस्य यशपाल, पारस मलिक, बृजपाल, कृष्ण कुमार और अर्चना मौजूद रहे।