पढ़ लिख कर आगे बढ़े बालिकाएं: डीएम

 

मुरादाबाद। जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित न रहे ,ड्रॉपआउट रेट में सुधार हो सके तथा निर्धन बालिकाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले इस परिकल्पना को सोशल फाउंडेशन ने अपने प्रयासों से सार्थक किया है उनके द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। उन्होंने सभी छात्राओं से लक्ष्य को केंद्रित कर पढ़ाई करने का आव्हान किया तथा साथ ही स्वच्छता स्वास्थ्य एवं संस्कृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए जन जागरूकता के अभियान चलाने के लिए सभी शिक्षकों को बधाई भी दी।जिलाधिकारी ने ग्राम छजपुरा पूरा दोयम की संगीता सीतापुर से वैशाली, संदलीपुर की खुशबू, वाल्मीकि बस्ती की प्राची लाकडी फाजलपुर की प्रशंसा, हुसैनपुर छिरावाली से काजल काजीपुरा की आंचल सहित अन्य बालिकाओं को साइकिल भेट की। यह बालिकाएं विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत हैं राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर, जीजीआईसी लाइनपार, राजकीय हाई स्कूल हुसैनपुर, राजकीय इंटर कॉलेज सिहाली खद्दर सहित कई विद्यालय की बालिकाओं को साइकिल भेंट की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समीक्षा अग्रवाल, शोभित गुप्ता सुमित अग्रवाल ,रुपांशु सक्सेना रोशनी वर्मा आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रावदा संवाददाता सोशल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि सोशल फाउंडेशन गत 5 वर्षों से विभिन्न पर काम कर रहा है बालिकाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई थी इस वर्ष ग्रामीण तथा दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाली दस बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई है। सोशल फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष समीक्षा अग्रवाल एवं शोभित अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रावदा संवाददाता समारोह में अनुज मित्तल, मंजूगौतम ,शाजिया परवीन,डा0 मुक्ता अग्रवाल, नेपाल सिंह पाल, ब्रजबाला तोमर, शोभित गुप्ता, सलोनी जैन, अंशी भटनागर, शुभम कुमार, अभिषेक, रोशनी वर्मा, भारती अरोड़ा, प्रिया सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।