Friday, February 14, 2025
उत्तर प्रदेश

जल जीवन मिशन: आईएसए चेतना सेवा संस्थान ने हर घर जल परियोजना के प्रति किया जागरूक

रामपुर: जनपद की तहसील मिलक के ग्राम पंचायत रामनगर में महिला के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती बिन्द्रावती ने की।
आईएसए चेतना सेवा संस्थान की टीम के सदस्य सुशील कुमार, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, ने ग्राम वासियों को जलभराव, अशुद्ध जल से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया।
इसके साथ ही जीवन में जल का महत्व समझाते हुए इसे बर्बाद न करने के अपील की।
टीम ने जागरूक करते हुए कहा कि जल के बिना जीवन सम्भव नहीं है।
यह प्रकृति द्वारा दिया गया एक ऐसा उपहार है जिसका हम सभी को सम्मान करना चाहिए।
ग्राम वासियों को सरकार की हर घर जल परियोजना के बार में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी और बताया कि इसका मकसद देश के सभी घरो में पाइपलाइन से साफ़ पानी पहुंचाना हैं।
ब्लाक शाहबाद के ग्राम पंचायत चन्दपुरा एवं खेड़ा में महिला बैठक एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री कमलेश (चन्दपुरा) एवं श्रीमती लज्जा देवी (खेड़ा) ने की।