Friday, January 17, 2025
क्राइम

मुगलपुरा विवाद का वीडियो सामने आया, अब पुलिस कर रही लोगों की पहचान

मुरादाबाद । थाना मुगलपुरा इलाके में बीती दिन की देर शाम मामूली विवाद के चलते मचे बबाल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोगो की भीड़ एक धर्मिक स्थान के सामने कुछ लोगो के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की करती हुई साफ नजर रही है। उक्त मामले पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस कार्यवाही में जुटी है , और किसी भी बड़े विवाद के अंदेशा के चलते घटना स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।

दो दिन पहले देर शाम थाना मुग़लपुरा इलाके के जीलाल मोहल्ले में सड़क पर खड़ी बाइक से बंद हुए रास्ते के विवाद ने उस समय तूल पकड़ लिया था , दूसरे समुदाय के युवक ने फोन करके लोगो की भीड़ बुला ली, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया और पीड़ित रचित गोस्वामी के अनुसार शाकिब नाम के व्यक्ति ने बुलाई गई भीड़ के साथ मिलकर उसके और परिवार के साथ मारपीट की और जमकर हंगामा किया , दरअसल जिलाल मोहल्ला हिन्दू बाहुल इलाका है और यहाँ पर दूसरे सम्प्रदाय की मस्जिद मौजूद है, और ये विवाद भी कही न कही दोनो पक्षो को आमने सामने को लाने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, पीड़ित पक्ष के रचित का कहना है कि स्कूटर खड़ी करके पूरा रास्ता हई बन्द कर दिया गया था और उसके बाद बाहर से अपने लोगो की भीड़ बुलाकर मारपीट की गई है, और जमकर धार्मिक नारेबाजी करते हुए धमकी तक दी गई है, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है वही इस मामले में जानकारी देते हुए सीओ सदर महेश चंद्र गौतम ने बताया कि एक युवक को नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी के आधार पर कार्यवाही के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।