योगी सरकार 2.0 का पहला बजट 26 मई को पेश किया जाएगा
लखनऊ। योगी सरकार 2.0 का पहला बजट 26 मई को पेश किया जाएगा। यह बजट करीब 6 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है। विधानसभा सचिवालय ने 23 मई से शुरू होने वाले बजट सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बजट भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र पर फोकस रहेगा।
2022-23 के बजट को विशेषज्ञ और वित्त विभाग से जुड़े अधिकारी अंतिम रूप देने में जुटे हैं। माना जा रहा है कि यह खेती-किसानी, लाभार्थीपरक योजनाएं, युवा, रोजगार और ढांचागत सुविधाओं पर केंद्रित होगा। 23 मई से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा
26 मई को सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे। 23 मई को राज्यपाल संयुक्त रूप से दोनों सदनों में अभिभाषण देंगी।
24-25 मई को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी। 26 मई को सरकार 11 बजे 2022-23 का आय-व्यय का अपना बजट पेश करेगी।
27 मई को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 27 मई को कई विधेयक भी सदन में पेश किए जाएंगे।
28 और 30 मई को सदन में बजट पर चर्चा होगी। 31 मई को सदन में बजट पर मतदान होगा।एक अध्यादेश पारित होगा, तीन में संशोधन होगा।
बजट सत्र में एक अध्यादेश पारित होगा और तीन अध्यादेशों में संशोधन किया जाएगा। मंगलवार की कैबिनेट की बैठक में इस बारे में प्रस्ताव पास किए गए थे। इनका संशोधन बिल विधानसभा सत्र में पारित किया जाएगा।