Thursday, December 12, 2024
क्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

मुठभेड़ में इनामी बदमाश और सिपाही घायल

मुरादाबाद। कटघर के करूला अनवार नगर में रहने वाला ईनामी बदमाश नाजिम को पुलिस ने मूंढपांडे थाना क्षेत्र से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया है। एसएसपी व एसपी सिटी ने अस्पताल आकर घायल नाजिम व सिपाही का हालचाल जााना। बदमाश नाजिम की कार में मांस भी मिला है जिसकी जांच कराई जा रही है।

पच्चीस हजार का ईनामी है गोमांस तस्कर नाजिम

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गणेश चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सेंट्रो कार आती दिखाई दी जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की। कार में सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसपर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली टांग में लगने से एक जख्मी हो गया जिसे पकड़कर पूछताछ की गई। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम नाजिम पुत्र रियाासत बताया। यह करूला अनवार नगर का रहने वाला है। एसपी सिटी ने बताया कि नाजिम शातिर अपराधी है, इसपर हत्या, नशीले पदार्थ, अवैध शस्त्र व गोमांस का धंधा करने के केस दर्ज हैं। यह बिलारी थाना क्षेत्र से वांछित है और इसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित है।