Thursday, December 12, 2024
देश

ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने DM को दिए जगह को सील करने के आदेश

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर का सर्वे करने वाली टीम को अंदर से शिवलिंग मिलने की बात कही जा रही है। यह खबर सामने आने के बाद अदालत की ओर से जिलाधिकारी को शिवलिंग मिलने वाली जगह को तत्काल रूप से सील किए जाने के आदेश दिए गए हैं। हिदायत दी गई है कि वहां पर किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाए।

सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर सर्वे करने के लिए पहुंची टीम को अंदर शिवलिंग मिलने की बात जोर शोर के साथ कहीं जा रही है। शिवलिंग मिलने का मामला सामने आने के बाद अब वाराणसी कोर्ट की ओर से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को आदेश दिया गया है कि जिस स्थान पर सर्वे करने वाली टीम को शिवलिंग मिला है उस जगह को तत्काल रूप से सील कर दिया जाए और वहां पर किसी भी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं दी जाए।