Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेश

हिंदू जागृति मंच ने जयंती पर लोगों को महात्मा बुध के आदर्श बताए

संभल। हिंदू जागृति मंच के तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर भगवान महात्मा बुद्ध जी की जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान महात्मा बुद्ध के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया ।
तदोपरांत हिंदू जागृति मंच के सांस्कृतिक मंत्री विष्णु कुमार ने भगवान का भजन सुना कर कार्यक्रम को विधिवत रूप से प्रारंभ किया।
इस पुनीत अवसर पर मंच के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शंकर शुक्ला ने महात्मा बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध ने जिस प्रकार समस्त विश्व को शांति का संदेश दिया।।वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है, उनके द्वारा बताए गए आदर्श मार्ग पर चलकर हमें अपने समाज व देश को नित नई ऊंचाइयों तक ले जाना है, उनकी दी हुई शिक्षा का अनुसरण करके ही हम अपने देश का उज्ज्वल भविष्य तैयार कर सकते हैं।
नगर महामंत्री श्याम शरण शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब युवावस्था में बीमार लोगों, बुजुर्ग वह अन्य परेशानियों से घिरे हुए लोगों को देखा तो उन्होंने सोचा धिक्कार है, ऐसी जवानी को जो जीवन को सोख लेती है, धिक्कार है ऐसे स्वास्थ्य को जो शरीर को नष्ट कर देता है ।तब उन्होंने पेड़ के नीचे ध्यान मग्न सन्यासी को देखा जो संसार की सारी भावनाओं व कामनाओं से मुक्त प्रसन्नचित्त था। जिसने सिद्धार्थ को बहुत अधिक प्रभावित किया ।
तभी वह अपने परिवार को छोड़कर ज्ञान प्राप्त करने के लिए निकल गए।


हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में बताया भागवान बुद्ध ने कहा है :- “किसी चीज को इस लिए मत मानो की ये सदियों से चली आ रही हैं,किसी चीज को इस लिए मत मानो की ये हमारे बुजुर्गो ने कही हैं,किसी चीज को इस लिए मत मानो की ये हमारे लोगो ने कही हैं,किसी चीज को मानने से पहले यह सोचो की क्या ये सही हैं,किसी चीज को मानने से पहले ये सोचो की क्या इससे आप का विकास संभव है।
अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
इस दौरान सुभाष चंद शर्मा, नवनीत कुमार, सुबोध गुप्ता, शलभ रस्तोगी, अजय कुमार शर्मा, अतुल शर्मा ,भरत मिश्रा, प्रदीप कुमार शर्मा, नवरत्न शुक्ला, सुमन वर्मा ,विष्णु कुमार, सुभाष मोंगिया ,अजय गुप्ता सर्राफ, श्याम शरण शर्मा, विनोद कुमार अग्रवाल ,अरविंद शंकर शुक्ला, मनमोहन गुप्ता आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अनंत कुमार अग्रवाल व संचालन जिला महामंत्री विकास कुमार वर्मा ने किया।