Thursday, December 12, 2024
स्वास्थय

हैदराबाद: 56 साल के शख्स की किडनी से निकले पथरी के 206 टुकड़े , 1 घंटे तक चला ऑपरेशन

हैदराबाद: 56 साल के शख्स की किडनी से निकले पथरी के 206 टुकड़े , 1 घंटे तक चला ऑपरेशन चला.

 

शुरुआती जांच और अल्ट्रासाउंड स्कैन में किडनी के बाएं तरफ पथरी होने की बात सामने आयी थी. अवेयर ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने नलगोंडा के रहने वाले वीरमल्ला रामलक्ष्मैया के किडनी से कीहोल सर्जरी के जरिए पथरी को हटाया.

 

डॉक्टर ने कहा कि मरीज की काउंसलिंग की गई और एक घंटे तक कीहोल सर्जरी के लिए उसे तैयार किया गया, जिसके बाद सभी स्टोन को निकाल लिया गया.

 

अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि गर्मियों में उच्च तापमान के कारण लोगों में डिहाइड्रेशन के मामले बढ़ जाते हैं. जिसके परिणामस्वरूप किडनी में स्टोन बनने की संभावना बढ़ जाती है. डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दिया है कि लोग खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए अधिक से अधिक पानी और नारियल पानी का सेवन करे.