टिमिट में सड़क सुरक्षा नियम एवं महत्व को बताया
मुरादाबाद। टिमिट में सड़क सुरक्षा नियमों एवं महत्व के संबंध में प्रधानाचार्य हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को ट्रैफिक नियमों के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी देने के लिए निर्देशित करना था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अशोक कुमार जी (एसपी ट्रैफिक) श्री भीमसेन जी (आरटीओ एडमिन) श्री राकेंद्र कुमार जी (आरटीओ एनफोर्समेंट), श्री अनिल कुमार जी (यात्री मालकर अधिकारी), श्री शिव बालक जी (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीतल नगरी डिपो मुरादाबाद), श्रीमती मृदुला सिंह जी (मंडलीय प्रबंधक यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस लिमिटेड मुरादाबाद), आचार्य कामेश मिश्रा जी, श्रीमती ज्योति चैधरी जी, श्री श्याम कुमार जी (सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक), श्री कपिल रस्तौगी (सेक्रेटरी एनजीओ अभिनव) एवं प्रोफेसर विपिन कुमार जैन (प्रिंसिपल, टिमिट, मुरादाबाद) एवं 250 विद्यालयों के प्रधानाचार्य या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रह। श्री अशोक कुमार जी एसपी ट्रैफिक ने कहा इस सड़क दुर्घटनाओं के बात का एक घंटा गोल्डन आवर सुनहरा समय होता है जिसमें किसी भी घायल व्यक्ति को ट्रामा सेंटर तक पहुंचाने पर जीवित बचाया जा सकता है। सरकार द्वारा घोषित सभ्य नागरिक योजना में किसी भी घायल व्यक्ति को मदद करने पर मददगार व्यक्ति को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के बारे में भी बताया और मददगार व्यक्ति से अस्पताल द्वारा इलाज के लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी अन्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में इस बात पर प्रकाश डाला कि सड़क सुरक्षा नियम हर छात्र को जानना अत्यंत महत्वपूर्ण है एवं आज की मुख्य आवश्यकता है क्योंकि वह छात्र ना केवल अपनी खुद की सुरक्षा अपितु अपने परिवार को भी इसी बड़े खतरे से बचा सकता है इसीलिए स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब गठित गठित हो और यह दायित्व विद्यालय पर आता है कि वह शिक्षण पद्धति के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों को भी छात्रों को समझाएं और प्रेरित करें कि वह अपने जीवन काल में उनका पालन करता रहे। कार्यक्रम में 62 विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने रोड सेफ्टी क्लब की सूची परिवहन विभाग को सौंपी। कार्यक्रम के अंत में टिमिट के प्रिंसिपल प्रो विपिन जैन जी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि इस तरीके के कार्यक्रम समाज में महत्वपूर्ण जागरुकता लेकर आएंगे और लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन पूरी इमानदारी से करेंगे।