Monday, October 7, 2024
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

Moradabad: दोस्तों ने महज इस बात के लिए की थी दोस्त की हत्या, जानिए क्या है मामला

मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र से 20 दिन से लापता दलित युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या उसी के दोस्तों ने पैसे के लेनदेन को लेकर की थी। जिसके बाद हत्यारोपियों ने शव बोरे में बंद कर नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।
यहां बता दें कि 11 फरवरी की शाम को मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी का रहने वाला मगन कुमार लापता हो गया था। परिजनों ने युवक की काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी हासिल नही हुई। परिजनों ने युवक के लापता होने की गुमशुदगी भी थाने में दर्ज कराई थी। उसी के दोस्तों पर अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने युवकों से पूछताछ कर छोड़ दिया। जिसके बाद दलित समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर भी युवक की बरामदगी को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद महापंचायत बुलाई। जिसमें पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया।
पुलिस ने मंगलवार की देर रात आरोपियों की निशानदेही से शव बरामद किया। आज घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि लाकड़ी का रहने वाला मगन कुमार 11 फरवरी से लापता था। मगन की हत्या उसी के दोस्तों ने ब्याज के पैसों के लेनदेन को लेकर की गई थी। पुलिस के मुताबिक मगन से मोहित से दो वर्ष पहले 2 लाख 80 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। 5 साल में ये पैसे 10 हजार 800 रुपए प्रति माह वापस करने थे, लेकिन पिछले तीन महीने से पैसे नही दे रहा था। जिसको लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद योजना बनाकर मोहित ने अपने साथी लाखन लाल के साथ मिलकर बिजली घर मे मगन को बुलाकर वहाँ उसकी हत्याकर शव नाले में फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस ने तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।