हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार
नई दिल्ली। शनिवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार दे दिया है। दोषी करार दिए गए पूर्व मुख्यमंत्री को सजा सुनाए जाने के लिए आगामी 26 मई की तिथि मुकर्रर की गई है। इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 दिन पहले हुई मामले की सुनवाई में दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। आज हुई मामले की सुनवाई में अदालत की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री को दोषी करार दिए जाने के बाद अब उनकी सजा को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं।