बीएल एग्रो के रिफाइनरी प्लांट में लगी भीषण आग
बरेली। बीएल एग्रो के परसाखेड़ा स्थित रोड नंबर 1 पर बने रिफाइनरी प्लांट में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कूलिंग प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, साथ ही कंपनी के अपने फायर फाइटर्स आग बुझाने में लगे हुए हैं। रिफाइनरी प्लांट में आग किस वजह से लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है। वही कंपनी प्रबंधन ने अभी इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार किया है।
बता दें कि 7 दिसंबर 21 को बीएल एग्रो में ही जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत, टैंक में सफाई करने के दौरान हादसा हुआ था। किसी तरह से चारों को टैंक से बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए एसआरएम एस मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद विजय, नीरज और यासीन को मृत घोषित कर दिया था।