Uttarakhand : जोशीमठ में फटा ग्लेशियर, भारी तबाही की आशंका, हाई अलर्ट जारी
देहरादून: रविवार सुबह राज्य के लिए एक बुरी खबर लेकर आई. सुबह आँख खुलने के साथ ही जोशीमठ में ग्लेशियर फट गया. जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. हरिद्वार से लेकर वेस्टयूपी के गंगा के किनारे इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋषिकेश में निर्माणाधीन पॉवर प्रोजेक्ट के भी तबाह होने के आसार हैं.
जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के तपोवन इलाके में रैणी गांव में एक बिजली परियोजना पर हिमस्खलन के बाद धौलीगंगा नंदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया है. निजले इलाके में रहने वाले लोगों को ऊपरी इलाकों में भेजा जा रहा है. ग्लेशियर फटने से हुई तबाही को देखते हुए श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार समेत अन्य जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने लोगों से पैनिक न होने की अपील की है.
फ़िलहाल ग्लेशियर फटने से कितना जानमाल का नुकसान हुआ है इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF की 10 टीमें मौके लिए रवाना हो गए हैं.