Monday, October 7, 2024
क्राइम

योगी राज में भी मंदिर की जमीन कर दी भू माफियाओं के नाम

मुरादाबाद। ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार के दलदल में दुबे तहसील प्रशासन को योगीराज का खौफ नहीं है तभी तो तहसील प्रशासन ने मंदिर की 700 मीटर भूमि पर माफियाओं का कब्जा करा दिया। यह मामला है उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का यहां के सिविल लाइन थाना अंतर्गत अगवानपुर न्याय पंचायत है। इसी न्याय पंचायत के मोहल्ला सराय फारुख की गाटा संख्या 1458, रकवा 0.1050 हेक्टेयर और गाटा संख्या 1459 रकवा 0.0240 हेक्टेयर भूमि मंदिर की है। इसी के बराबर में गाटा संख्या 1460 रकवा0.02510 हेक्टेयर भूमि अवधेश कुमार उर्फ तुलसी की थी जिसे वह 25 साल पहले बेच चुका है और मौजूदा समय में 1460 गाटा संख्या की भूमि आबादी में है।

आरोप है कि उपरोक्त तुलसी ने तहसीलदार से हम साज होकर शिव मंदिर की भूमि में से 700 मीटर भूमि पर 28 फरवरी 21 को कब्जा कर लिया। फिलहाल, शनिवार को अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों का प्रतिनिधि मंडल क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन से मिला और उन्हें ज्ञापन दिया इसमें पूरे मामले की जांच करा कर कार्यवाही की मांग की गई है। इस दौरान शिव शंकर केसरी छत्रपाल सिंह नन्हे सिंह और अजय पाल सिंह आदि रहे। क्षेत्राधिकारी ने पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।