Sunday, March 16, 2025
राजनीति

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री का दौरा : समाजसेवी फैसल राशिद को बनाया राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास मंच का उपाध्यक्ष

मुरादाबाद। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष डा. एम. अहमद सिद्दीकी राना शुक्रवार को शहर में रहे। उन्होंने शहर-ए-जिगर के समाजसेवी फैसल राशिद को मंच को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया और डीएम व डीआइजी से मुलाकात करके जिले के हालात पर चर्चा की। फैसल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद शहर के समाजसेवी रईस अली वारसी ने सम्मान में डॉ. अहमद सिद्दीकी व फैसल को रत्रि भोज कराया है।

मुस्लिम मसाइल पर सियासी हालात पर चर्चा

अध्यक्ष डा. एम. अहमद सिद्दीकी राना ने फैसल राशिद को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए निर्देश दिया है कि तन, मन और धन से मंच की सेवा करेंगे। निष्ठा के साथ मंच के नियमों का पालन करते हुए मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने समाज और देश सेवा करने का आह्वान भी फैसल राशिद से किया है। फैसल राशिद का कहना है कि वह मंच के नियमों का पालन करते हुए समाज की सेवा करते रहेंगे। मंच को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश में संगठन मजबूत किया जाएगा।

इसके बाद डा. एम. अहमद सिद्दीकी राना ने फैसल राशिद के साथ डीएम शैलेंद्र सिंह व डीेआईजी से मुलाकात की। नेताओं ने अफसरों को बुके भेंट करके सम्मान भी किया। मुगलपुरा निवासी रईस वारसी ने डा. एम. अहमद सिद्दीकी राना व नवमनोनीत फैसल राशिद को सम्मान में रात्रि भोज पर आमंत्रत किया। इस दौरान प्रदेश और महाराष्ट्र की सियासी हलचल व मुसलमानों के मसाइल पर गुफ्तगू भी हुई।