उत्तर प्रदेश पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी, 6 जून से होने हैं एंट्रेंस एग्जाम
लखनऊ। यूपी पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद यानि जीकप (पालीटेक्निक) ने विभिन्न कोर्सेस में इस साल प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा UPJEE 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे जीकप की आधिकारिक वेबसाइट, jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा तिथि और समय, परीक्षा केंद्र, परीक्षा के लिए निर्देश, आदि की जानकारी ले सकेंगे।