बरेली के तनुज कुमार ने आईएएस की परीक्षा में अच्छी रैंक की हासिल
बरेली। बरेली के अशरफ खां छावनी निवासी तनुज कुमार ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा आई.ए.एस. परीक्षा अच्छे रैंक के साथ पास करके अपने नगर और घर का नाम रोशन किया है।
बतादें कि तनुज कुमार राज्य मंत्री डा. अरुण कुमार के भतीजे और समाजसेवी सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और कल्पना सक्सेना के दामाद हैं। घर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। तनुज की माँ प्रीति सक्सेना डा. सुशीला गिरीश इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या हैं और पिता तरुण कुमार अब इस दुनिया में नहीं हैं। तनुज ने कहा कि परीक्षा उत्तीर्ण करने की सफलता में सबसे बड़ा हाथ मां का है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर रामनाथ मिश्रा बताते हैं कि शुभम आईआईटी उत्तीर्ण होने के बाद आईएएस की तैयारी शुरू की थी। मां प्रीति सक्सेना ने कहा कि तनुज की कड़ी मेहनत ने उसे सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करना निश्चित रूप से गौरव की बात है। रिजल्ट आने के बाद से उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।