यातायात पुलिस ने गर्मी में छबीली लगा पिलाया जनता को शर्बत
बिजनौर। जनपद के टीएसआई बलराम सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस कर्मियों ने जजी चौक पर छबीली लगाकर राहगीरों को शर्बत पिलाया। जिससे टीएसआई व उनके स्टाफ की प्रशंसा हो रही है। आजकल क्षेत्र में भयंकर गर्मी पड रही है। ऐसे में यात्रा करना जोखिम भरा है और शरीर में पानी की कमी आने की प्रबल संभावना बनी रहती है। परन्तु यह भी कटु सत्य है कि आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में यात्रा जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। ऐसे में बहुत सारे संगठन राह में छबीली लगाकर पानी व शर्बत पिलाकर पुण्य कमाते हैं। इसी क्रम में मानवता की मिशाल पेश करते हुए टीएसआई बलराम सिंह ने सोमवार को नगर के जजी चौराहे पर छबीली लगाकर राहगीरों को शर्बत पिलवाया। पुलिस के इस मानवीय पक्ष को देखकर हतप्रभ रह गये तथा छबीली में शर्बत पीकर पुलिस टीम का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर टीएसआई बलराम सिंह ने कहा कि पुलिस का वास्तविक धर्म मानव की सेवा करना ही है। वह उसी के अनुरूप कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। दौरान उनके साथ कां.अमित चौधरी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। टीएसआई बलराम सिंह के इस मानवीय कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। बताते चले कि टीएसआई बलराम सिंह यादव अपने कार्यो के प्रति लग्न निष्ठा पूर्वक करते हैं।