Monday, October 7, 2024
क्राइम

अवैध शराब के साथ चल रहा अभियान कई शातिर धंधेबाज गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर। शाहपुर थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने जबसे थाने की कमान संभाली है तब से लेकर आज तक वह अपराधियों पर भारी पड़ रहे हैं तथा क्षेत्र से सट्टा जुआ गोकशी नशा जैसे अपराधों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाए हुए हैं राधेश्याम यादव एक कुशल महंती माने जाते हैं तथा पूरी सक्रियता और तल्लीनता के साथ क्षेत्र में लगे रहते हैं उनका सदैव यही प्रयास रहता है कि कानून का राज वो सुद्रढ़ एवं प्रभावी रहना चाहिए।आज भी इसी क्रम में उनको बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर सट्टे की खाई बॉडी करने वालो के विरुद्ध चालये जा रहे अभियान के अंतर्गत उप0निरीक्षक गिर्राज सिँह किशोर मय कर्म0गणो द्वारा ताश के पत्ते से जुआ खेलते हुऐ अभियुक्त गण बिजेन्द्र आदि 11 नफर के गिरफ्तार किया गया जिनसे 16860 रुपये व 52 ताश के पत्ते वरामद किये गये।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. विजेन्द्र पुत्र तिलकराम नि0 मौ0 गडरियान कस्बा व थाना शाहपुर मु0नगर
2. आजाद पुत्र रमजानी नि0 मौ0 सैनियान कस्बा व थाना शाहपुर मु0नगर
3. हाशिम पुत्र हासरीन नि0 मौ0 गडरियान कस्बा व थाना शाहपुर मु0नगर
4. टीनू पुत्र किरनपाल नि0 मौ0 गडरियान कस्बा व थाना शाहपुर मु0नगर
5. दीनू पुत्र शफीक नि0 मौ0 सैनियान कस्बा व थाना शाहपुर
6. कृष्णा पुत्र किरना नि0 मौ0 गडरियान कस्बा व थाना शाहपुर मु0नगर
7. आदित्य पुत्र रोहताश नि0 मौ0 गडरियान कस्बा व थाना शाहपुर मु0नगर
8. कपिल पुत्र चन्द्रप्रकाश नि0 मौ0 गडरियान कस्बा व थाना शाहपुर मु0नगर
9. गुलशन पुत्र चतर सिंह नि0 मौ0 गडरियान कस्बा व थाना शाहपुर मु0नगर
10. आशीष पुत्र राजवीर नि0 मौ0 नूरबफान कस्बा व थाना शाहपुर मु0नगर
11. सचिन पुत्र ईश्वर पाल नि0 मौ0 गडरियान कस्बा व थाना शाहपुर मु0नगर

बरामदगी
-16860 रुपये व 52 ताश के पत्ते वरामद किये हैं।