‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में प्रधानमंत्री मोदी के साथ जुड़े सीएम योगी
लखनऊ। गरीब कल्याण सम्मेलन’ में अब प्रधानमंत्री मोदी जुड़ रहे हैं। पीएम मोदी के साथ ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में जुड़ रहे सीएम योगी, हिमाचल के शिमला से पीएम मोदी जुड़ेंगे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों से जनता का सीधा संवाद होगा। आयोजन में यूपी में मुख्यमंत्री सहित सभी सांसद और विधायक भी जुड़े।पीएम मोदी किसान सम्मान निधि’ की 11 वीं क़िस्त जारी करेंगे। 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 21 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे। सुबह 9 : 45 से शुरू हुआ है ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ कार्यक्रम। देश भर की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों पर आयोजन हो रहा है। केन्द्रीय मंत्री, सांसद, राज्यों के मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।