Moradabad: छापा मारने गयी पुलिस टीम पर पथराव, तीन गिरफ्तार
मुरादाबाद: शहर के कटघर थाना क्षेत्र में आज उस समय हड़कम्प मच गया, जब जुआ और सट्टे की सूचना पर छापा मारने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने घेराव कर पथराव कर दिया। जिसके बाद सूचना पर एसपी सिटी और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया। इस दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाकियों की तलाश जारी है।
मिली थी सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि कटघर के दस सराय चौकी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सट्टा और जुआ खेला जा रहा है। जिस पर पुलिस टीम छापा मारने पहुंची थी। लेकिन इस बीच लोगों ने पुलिस टीम पर ही कार्रवाई के विरोध में पथराव कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता और छेड़खानी का आरोप लगाया है।
तीन गिरफ्तार
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही हमला करने वालों की तलाश कर रही है।