रायबरेली की डीएम ने पकड़ी स्टाम्प चोरी
रायबरेली । रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने शहर में जमीनों के कराए गए पांच बड़े बैनामों की मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में दो बैनामों में 14.67 लाख रुपये की स्टांप चोरी पकड़ी। शहर के नकवी कॉलोनी में मौके पर बने दो मंजिला व्यावसायिक भवन को न दिखाकर क्रेता ने सिर्फ भूखंड का बैनामा कराकर राजस्व को लाखों का चूना लगा दिया। इस मामले में डीएम ने एफआईआर के न सिर्फ आदेश दिए बल्कि तहसील व रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारियों की भी मिली भगत बताया है।