गरीब कमजोर किसानों के लिए खास है यूपी बजटः गोपाल अंजान
मुरादाबाद। भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित जायसवाल ने बताया कि मुरादाबाद निवासी विधान परिषद सदस्य रामगोपाल उर्फ गोपाल अंजान मंगलवार को विधान परिषद में हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की सराहना की। अनजान ने सदन में कहा कि यह बजट गरीबों, किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं, युवाओं, दलितों व पिछड़ों के उत्थान का बजट हैं। प्रदेश सरकार के इस बजट में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करते हुए हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। जाने कहां विपक्ष को हमारी सरकार की सिर्फ कमियां दिखाई देती हैं, सरकार की उपलब्धियां दिखाई नहीं देती। उप्र सरकार बाबा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के उत्थान व राष्ट्रहित के चिंतन को देखते हुए कार्य कर रही है।
गोपाल अंजान ने कहा कि आज तक बहुत सी सरकारों और राजनीतिक दलों ने गरीबों की, निर्धन लोगों की बातों करी, गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन कभी किसी गरीब को, निर्धन को सदन में नहीं भेजा। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी ने मुझ जैसे भुर्जी समाज के निर्धन व्यक्ति पर विश्वास जताकर सदन में भेजा है।