Thursday, December 12, 2024
क्राइम

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सलमान खान की सिक्योरिटी

पंजाब के युवा सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू कर दी है. पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड से हिरासत में लिए गए मनप्रीत सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. मूसेवाला हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद बॉलीवुड के भाईजान यानी सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे गोल्डी बरार ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी. हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सिक्योरिटी को और टाइट कर दिया है.