Monday, December 2, 2024
क्षेत्रीय ख़बरें

चीफ वार्डन की शपथ के बाद बोले निर्यातक नजमुल इस्लाम : बोले- समाजसेवा के संग देशसेवा ही मकसद

मुरादाबाद। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं निर्यातक नजमुल इस्लाम को नागरिक सुरक्षा कोर का चीफ वार्डन बनाया गया है। नजमुल इस्लाम के चीफ वार्डन बनाए जाने से शहर में खुशी में माहौल है तथा गणमान्य लोगों ने नजमुल इस्लाम का स्वागत करने के साथ सरकार के फैसले की सराहना की है। बुधवार को अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने नागरिक सुरक्षा कोर कार्यालय पर नजमुल इस्लाम एडवोकेट को चीफ वार्डन का कार्यभार ग्रहण कराया है।

कार्यालय में नजमुल इस्लाम के चीफ वार्डन का कार्यभार ग्रहण करने के बाद नागरिक सुरक्षा कोर के स्वयंसेवकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया है। इस मौके पर नजमुल इस्लाम ने कहा समाज और देश की सेवा के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने जो जिम्मेदारी मिली है उसे निष्ठा के साथ पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में मुहब्बत की जरूर है तथा विकास के लिए अमन व शांति बनाए रखना जरूरी है।उन्होंने कहा कि हम एक-दूसरे का सम्मान करेंगे तो शहर की फिजा और अच्छी होगी तथा सभी का विकास होगा और लोग फले-फूलेंगे भी। उन्होंने कहा है कि वह समाजसेवा करते रहेंगे और जरूरतमंदों की मदद के लिए साथियों का सहयोग भी लिया जाएगा। नजमुल इस्लाम के आफिस में भी स्वागत करने वालों का तांता लगा रहा। डॉ. हामिद, मोहम्मद इरफान कुरैशी, वसीम अख्तर, मोहम्मद जुबैर, मोहम्मद अफजाल, वगैरह ने फूल और मालाएं पहनाकर स्वागत किया है। मोहम्मद इरफान कुरैशी ने इस मौके पर कहा कि नजमुल इस्लाम के चीेफ वार्डन बनाए जाने से स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ा है। वह और बेहतर तरीके से अपनी ड्यूटी को अंजाम देंगे।