Tuesday, April 29, 2025
उत्तर प्रदेश

हाईटेक होंगे यूपी के सभी गांव,जुड़ेंगे इंटरनेट सेवा से,मिलेंगी ये सुविधाएं।

लखनऊ। राज्य सरकार प्रदेश के सभी गांवों को इंटरनेट सेवा से जोड़ने जा रही है।इसका मकसद गांवों तक डिजिटल माध्यम से सुविधाओं का लाभ देना है।इसके लिए फ्री राइट-ऑफ-वे योजना के तहत अनुमति और अनापत्ति प्रमाण पत्र विभागों को देना होगा।उच्च स्तर पर इसको लेकर सहमति बन गई है और जल्द ही कैबिनेट से प्रस्ताव मंजूर कराने की तैयारी है। प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया की परिकल्पना को साकार करने के लिए देश के सभी ग्रामीण आवासीय परिवारों और शासकीय संस्थानों को उनकी मांग पर सस्ती ब्राडबैंड कनेक्टिविटी की सुविधा देने की योजना तैयार कराई है।