पंजाब में गैंगवार की आशंका: कई गैंगस्टरों ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने का किया एलान, सुरक्षा एजेंसियों की उड़ी नींद
पंजाब में गैंगवार की आशंका के कारण सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है। प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलियां दाग लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या कर दी थी, इसके बाद कई गैंगस्टरों ने मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए धमकी दी है। यही नहीं नीरज बवाना गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो पर क्रास लगाया है, इसका मतलब उसकी हत्या करने की धमकी दी है। इसी तरह और कई गैंग ने बदला लेने की धमकियां दी हैं। इन्हीं धमकियों के कारण पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। विज्ञापन खुफिया सूत्रों के मुताबिक, नीरज बवाना इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं, इसके सहयोगी टिल्लू ताजपुरिया व कौशल गुड़गांव भी जेल में बंद हैं। बावजूद इसके नीरज बवाना गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई है, इसी के साथ लॉरेंस बिश्नोई की फोटो पर क्रॉस लगाया गया है, क्रॉस का मतलब बिश्नोई की हत्या की धमकी है। सुरक्षा एजेंसियां समझ नहीं पा रही हैं कि ये लोग जेल में बंद हैं फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट किसने डाली है। जानकारों का कहना है कि दविंदर बंबीहा गैंग, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया व कौशल गुड़गांव गैंग पंजाब और दिल्ली में नए कांड को अंजाम दे सकते हैं। एक गैंग ने लिखा है कि यार का बदला यार लेगा। सोशल मीडिया पर इन पोस्ट के कारण सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भांजा कहने वाले सचिन बिश्नोई ने मिड्डू खेड़ा की हत्या का बदला मूसेवाला का कत्ल करके लेने की बात कही है, यह बात उसने किसी पत्रकार के जरिये कही है।