गंगा दशहरा के दिन कैडेट्स ने चलाया राम गंगा की सफाई का अभियान
मुरादाबाद। आज गंगा दशहरे के दिन के0 जी0 के0 महाविद्यालय की 9 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, मुरादाबाद की एनसीसी कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियानके अंतर्गत राम गंगा के तट और आस पास के क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया।
कैप्टन डॉ ममता सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने राम गंगा के तट पर जाकर विशेष सफाई अभियान चलाया जिसमें कैडेट्स ने वहां पड़े कूड़े,पाॅलिथीन, मूर्ति और पूजा की अन्य सामग्री को उठा कर एक जगह एकत्रित किया। आज गंगा दशहरा पर अनेक श्रद्धालु वहां पूजा अर्चना भी करने आ रहे थे जो आस्था के कारण पूजा की सामग्री को नदी में प्रवाहित कर रहे थे, एनसीसी कैडेट्स ने उनको ऐसा करने से रोका और समझाया कि पूजा की मूर्ति और अन्य सामग्री वह लोग एक गड्ढे में रख कर उसमें पानी भर दें या अपने घर पर ही एक बर्तन में पानी भर कर मूर्ति को उसमें रख दें। कुछ समय बाद उस पानी को पौधों में डाल दें।ऐसा करने से पावन कही जाने वाली गंगा गंदगी से बच जायेगी। हर एक के छोटे छोटे प्रयास ही नदियों को स्वच्छ रख सकते हैं। आज के अभियान में महाविद्यालय के 25 से ज्यादा कैडेट्स ने भाग लिया।