Moradabad: खाली प्लाट में महिला का शव मिलने से मचा हड़कम्प, शरीर पर नहीं था एक भी कपड़ा
मुरादाबाद: रविवार सुबह शहर के मझोला थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक अज्ञात महिला का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया के जरिए महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
दरअसल आज सुबह मझोला थाना क्षेत्र की लाकड़ी फाजलपुर चौकी अंतर्गत पैपटपुरा के पास एक खाली प्लाट में एक अज्ञात महिला का नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। शव की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएससी प्रभाकर चौधरी भी घटना स्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया। अंदेशा ये भी जताया जा रहा है कि कहीं महिला की रेप के बाद तो गला घोट कर हत्या नहीं की गई है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि प्रथम दृश्य शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि महिला की गला घोट कर हत्या की गई है। अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है फिलहाल महिला की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।