Wednesday, July 9, 2025
क्षेत्रीय ख़बरें

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने दादा मियां की मजार पर की चादरपोशी

संभल। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष सय्यद शान अली के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा की निवर्तमान टीम ने मोहल्ला चौधरी सराय में रात्रि को दादा मिया हज़रत फकरुद्दीन साहब के उर्स शरीफ में दरगाह पर हाजरी दी और दरगाह शरीफ पर चादर पोशी कर खुशहाली, भाई चारा, मुल्क की तरक्की के लिये दुआ की कराई।

साथ मे शकिलुरहमन मलिक, निवर्तमान ज़िला कार्यलय मंत्री गुलजार अन्सारी। निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष सम्भल मुर्शिद उस्मानी, बूथ अध्यक्ष जावेद खान, बूथ उपाध्यक्ष फ़हीम अंसारी, बूथ उपाध्यक्ष शारुख खान, निवर्तमान मण्डल महामंत्री आदि रहे।