करोड़ों रुपए के घोटाले की आशंका, एसआईबी टीम का छापा
संभल। एसआईबी टीम का छापा करोड़ों रुपए की e-billing को सप्लाई को रास्ते में चेक न होने के उपरांत बाद बिल कैंसिल करने के मामले में एसआईवी जीएसटी टीम के एग्रीकल्चर निर्माता के यहां छापा एक करोड़ का स्टॉक कम मिला 2020-21 के अनुपात 22:, 23 अप्रैल में 45 परसेंट सेल की कमी आने पर शक के चलते छापेमारी हुई एडिशनल कमिश्नर ने बताया करोड़ों के घोटाले में 30 लाख पेनल्टी डाली गई बाकी सेल परचेज जरूरी कागज जो सील किए गऐ हैं उनकी एक पेनल्टी जांच के बाद होगी । सुबह 12:30 बजे से 7:30 बजे तक रही टीम रही डीलक्स एग्रीकल्चर षर एडिशनल कमिश्नर कमलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया इनके सेल परचेज कागजों की जांच चल रही है अगर इसमें कुछ और पाया गया तो और बड़ी कार्रवाई होगी। एसआईवी जीएसटी की टीम 6 गाड़ियों को देख कर व्यापारियों में हड़कंप मच गया । साथ ही देर शाम तक एग्रीकल्चर निर्माता के यहां कार्रवाई चली।