सर सैयद डे पर तोहफे में दी लाइब्रेरी

बरेली। सर सैयद डे के मौके पर एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता फरहान अहमद ने छात्रों को एक लाइब्रेरी उपहार में दी। जिसमें इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए ₹60000 की कीमत की लगभग 125 किताबें हैं। इस लाइब्रेरी का उद्घाटन एएमयू के वरिष्ठ छात्र तथा बोर्ड ऑफ कंट्रोल के अध्यक्ष काजी अलीमुद्दीन ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि सर सैयद के चमन से निकले स्टूडेंट्स ने दुनिया भर में तालीम के चिराग जलाए हैं। यह लाइब्रेरी भी उसी तहरीक का एक हिस्सा है। सर सैयद का मानना था कि अंग्रेजी और साइंस पढ़े बिना काम नहीं चलेगा तो उन्होंने मुस्लिम बच्चों को मॉडर्न एजुकेशन देने के लिए स्कूलों की स्थापना की। सर सैयद अहमद खान हिंदू मुस्लिम एकता के भी बड़े अलंबरदार थे। उनका कहना था कि हिंदू मुस्लिम हिंदुस्तान की दो खूबसूरत आंखें हैं।

भौतिक विज्ञान प्रवक्ता फरहान अहमद ने बताया कि इस लाइब्रेरी को भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में रखा गया है। इसमें जेईई तथा नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक अलग सेक्शन भी है। कोई भी छात्र इस लाइब्रेरी से फायदा ले सकता है। अंग्रेजी के मुश्किल शब्दों को समझने के लिए इसमें ऑक्सफोर्ड की थिसारस भी रखी गई है। छात्रों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने कहा कि सर सैयद को समर्पित यह लाइब्रेरी उनको एक सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दौरान विद्यालय के सभी छात्र पूरे उत्साह के साथ उपस्थित रहे।