Monday, September 16, 2024
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

डीआईजी अवैध वसूली पकड़ने सब्जी भर ट्रक से पहुचें ,डीआईजी से भी वसूल लिए रुपए

बिजनौर/मुरादाबाद: डीआईजी शलभ माथुर ने अवैध वसूली की शिकायत पर गुरुवार को स्पेशल टीम बनाकर बिजनौर जनपद की जाफराबाद पुलिस चौकी पर छापा मारा टीम ने वाहनों से अवैध वसूली कर रहे दरोगा रामेश्वर सिंह और 3 प्राइवेट लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो कांस्टेबल मौके से फरार हो गए। जिसके बाद डीआईजी के निर्देश पर पूरी पुलिस चौकी और नजीबाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया।

मिली थी वसूली की सूचना

यहां बता दे कि डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर को सूचना मिली कि जाफराबाद पुलिस चौकी पर अवैध वसूली की जाती है। सूचना मिलने के बाद डीआईजी ने निरीक्षक राहुल कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष टीम बनाई। और योजना के तहत सादे कपड़ों में गुरुवार को टीम के साथ वेश बदलकर ट्रक में सब्जी लेकर जफराबाद पुलिस चौकी पहुंचे। वाहनों से अवैध वसूली कर रहे चौकी इंचार्ज ने डीआईजी से सुविधा शुल्क की मांग की जैसे ही वसूली कर रहे लोगों ने उनसे पैसे मांगे तभी डीआईजी की टीम ने चौकी इंचार्ज व तीन प्राइवेट लोगों को पकड़ लिया। दरोगा के अलावा गिरफ्तार किए गए लोगों में सचिन शर्मा,मोहम्मद शाकिर और इसमें दरोगा और पुलिसकर्मी वसूली करवा रहे थे इनके पास से वसूली गई रकम ₹8940 और दरोगा के पास से ₹17510 बरामद किए हैं। एसपी धर्मवीर सिंह ने दरोगा रामेश्वर सिंह सिपाही जफरुद्दीन आशीष कुमार को निलंबित कर दिया है डीआईजी कार्यालय में तैनात निरीक्षक राहुल कुमार की और से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

 

ऐसे पकड़ी अवैध वसूली

डीआईजी शलभ माथुर को बिजनौर जनपद की जाफराबाद पुलिस चौकी पर अवैध वसूली की शिकायत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने बिजनौर पुलिस बिना सूचना दिए इस मामले की जांच कराई। पहले दिन पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में चौकी से गुजरी और अवैध वसूली होता देख पूरा वीडियो बना लिया। जिसमें चौकी पर अवैध वसूली होने की पुष्टि हुई। अगले दिन डीआईजी गठित टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल बंद करा दिए। डीआईजी खुद सादे कपड़े पहनकर ट्रक में बैठे और सिर पर गमछा भी बांध लिया था जिससे उन्हें कोई  पहचान ना सके। ट्रक के आगे एक पिकप वहन चल रहा था जिसमे हेल्पर सीट पर एएसपी अनिल कुमार यादव बैठे थे। एएसपी ने चौकी पर वसूली कर रहे लोगों को ₹100 दिए जैसे ही पिकप वहन आगे बढ़ा तो इसके बाद ट्रक आया ट्रक को पास करने के लिए पैसों की मांग की गई। जैसे ही वसूली करने वालों ने रुपए पकड़े टीम ने डीआईजी टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।