राज्य महिला आयोग की सदस्य 15 जून को मुरादाबाद में

मुरादाबाद। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेन ने बताया है कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमति अवनी सिंह जनपद मुरादाबाद में मिशन शक्ति 4.0 के अर्न्तगत 15जून को महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीडन की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से जन जागरुकता चैपाल का आयोजन सर्किट हाउस मुरादाबाद में दिनांक 15 जून को समय 11 बजे किया जाना है, जिसमें उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं के पति की मृत्युपरान्त निराश्रित पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने हेतु बेटी बचाओ-बेटी पढाओं योजना के अन्र्तगत जनपद की महिलाओं को लाभान्वित कराये जाने के संबंध में मिशन शक्ति 4.0 के अन्र्तगत महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें पीडित महिला उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रख सकती है तथा किसी भी प्रकार की समस्या से संबंधित शिकायत संबंधी जैसे घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडन, कानूनी समस्या, शैक्षिक एवं यौन शोषण इत्यादि से संबंधित शिकायतें उ0प्र0 राज्य आयोग की सदस्या श्रीमति अवनी सिंह व पुलिस विभाग जनपद स्तरीय अधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत रख सकते थे तथा अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।

अतः समस्त जनमानस से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, जिससे अपनी समस्याओं का समाधान पा सके। पीडित या पीडिता आदि हेल्पलाइन नम्बरों की सहायता से अपनी समस्या का समाधान पा सकती है, जैसे महिला हेल्पलाइन नम्बर-181, चाइल्ड लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076, पुलिस हेल्पलाइन नम्बर-112 वूमेन पाॅवर लाइन हेल्पलाइन नम्बर 1090 आदि।