Monday, July 14, 2025
क्षेत्रीय ख़बरें

जिलाधिकारी द्वारा वीवी पैट गोदाम का निरीक्षण

मुरादाबाद। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार उल्लिखित आई0डी0/क्रमांको की एम-3 माॅडल की 2629 वी0वी0पैट निर्माता फर्म बी0ई0एल0 फैक्ट्री, पंचकुला हरियाणा को टी-1 से टी-4 टास्क के लिए स्थानान्तरित किए जाने हेतु आज दिनांक 13 जून को प्रातः 10ः00 बजे ई0वी0एम0 गोदाम निकट तहसील सदर कांठ रोड मुरादाबाद में जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मो0 शबाहत की उपस्थिति में खोला गया।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त गोदाम को खोलने एवं बंद करने की सूचना लिखित रुप से समय से मान्यता प्राप्त राजनेतिक दलों को दी गयी थी परन्तु किसी भी दल का कोई प्रतिनिधि समय पर उपस्थित नहीं था। जिलाधिकारी द्वारा उक्त वी0वी0पैट को स्थानान्तरण किए जाने के संबंध में की जाने वाली समस्त कार्यवाही को समय से पूर्ण किए जाने एवं विहित प्रक्रिया के अनुसार वी0वी0पैट संबंधित फर्म को भिजवाने की कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।