Saturday, June 21, 2025
उत्तर प्रदेश

तौकीर रजा खां के खिलाफ लिखा योगी को पत्र

बरेली। पण्डित सुशील कुमार पाठक सर्वराकार, श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट (रजि) श्यामगंज, बरेली, ने मुख्यमन्त्री को आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौक़ीर रज़ा खां द्वारा विरोध प्रदर्शन को लेकर पत्र लिखकर काररवाई की मांग की है।

सुशील कुमार पाठक ने पत्र में लिखा है कि वह एक समाजसेवी है और सर्वदेव मन्दिर श्यामगंज का प्रधान पुजारी हैं। वह एक ट्रस्ट का सर्वराकार भी हैं, जिसके द्वारा आयोजित निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह समारोहों में दो बार मा. राज्यपाल उत्तर प्रदेश राम नाईक और एक बार नन्दगोपाल नन्दी का सान्निध्य रहा है।

निवेदक बरेली की सामाजिक गतिविधियों से जुड़ा रहता है। बरेली नगर में दो बार के कर्फ़्यू में उसने मनुष्यता को तड़पते देखा है। आज एक बार फिर बरेली को उसी ओर ले जाने के मंसूबे नज़र आ रहे हैं। अभी के एक चर्चित प्रकरण (नूपुर शर्मा) में जिस तरह इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल के मौलाना तौक़ीर रज़ा ने बरेली में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है, वह कहीं ख़तरनाक दिनों की ओर न ले जाने वाली सिद्ध हो। ज्ञात हो कि मौलाना तौक़ीर रज़ा ने महाभारत तक करने की चेतावनी दी है। ध्यातव्य है कि पहले भी इस तरह के विशाल हिंसात्मक प्रदर्शनों और दंगों में तौक़ीर रज़ा की संलिप्तता और अगुआई रही है और वे मुख्य आरोपी रहे हैं। प्रशासन से उनका पूरा डेटा प्राप्त किया जा सकता है। पिछले पन्द्रह से बीस वर्षों का इनका इतिहास ऐसी गतिविधियों से भरा पड़ा है। उक्त सन्दर्भ में महोदय से निवेदन है कि वर्तमान के साथ भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों की रोकथाम और नज़ीर के तौर पर कार्यवाही / कार्रवाई हेतु निर्देश / आदेश जारी करने हेतु इस प्रकरण को संज्ञान में लेने की कृपा की जाये ताकि बरेली के भविष्य में ऐसी अवांछित, हिंसात्मक और नुकसानदेह इतिहास की पुनरावृत्ति न हो।