Wednesday, July 9, 2025
उत्तर प्रदेशकला एवं साहित्यदेशयुवा-प्रतिभा मंचविदेश

पर्यावरण मित्र समिति द्वारा लाइफस्टाइल फाउंडेशन के सहयोग से दुबई में 20 विभूतियों को दिया गया इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2022

 

मुरादाबाद। पर्यावरण मित्र समिति द्वारा लाइफ स्टाइल फाउंडेशन के सहयोग से 15 जून 2022 को दुबई में इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 आयोजित किया गया।

भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे प्रारंभ हुए भव्य कार्यक्रम में अनेकों हस्तियों को सम्मानित किया गया जिनमे मुरादाबाद से समाज सेवा के क्षेत्र में श्री राजेंद्र कुमार टंडन, श्री अशोक कुमार शर्मा तथा गायन के क्षेत्र में किसलय शंखधर को सम्मानित किया गया।

इनके अतिरिक्त विभिन्न देशों की 20 अन्य विभूतियों को भी विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किया गया।

दुबई में आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक के.के.गुप्ता ने बताया कि इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड का ये दूसरा सीजन है, इससे पहले वर्ष 2020 में यही कार्यक्रम मलेशिया में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है।

भारतीय समय अनुसार शाम सात बजे इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दुबई की रॉयल फैमिली के मुख्य अतिथि His Exellency Suhail Mohammed Zaruni द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में लगभग 12 देशों के व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दुबई, फिलिपिंस, मलेशिया, सिंगापुर, ब्रिटेन, यूक्रेन, कोरिया, आदि देशों के शाही परिवारों के व्यक्ति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

हिंदुस्तान से भी लगभग 20 व्यक्तियों को दुबई में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

के के गुप्ता ने आगे बताया कि इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को उनके कार्यों के आधार पर सम्मानित किया जाना है। साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी विश्व स्तर पर प्रसारित किया जाए, इसी भावना के साथ पर्यावरण मित्र समिति तथा लाइफ स्टाइल फाउंडेशन मिलकर इस कार्यक्रम को आयोजित करते है।

श्री केके गुप्ता ने आगे बताया की इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड का तीसरा सीजन आगामी 29 सितंबर को तुर्की में आयोजित किया जाएगा।