Saturday, November 2, 2024
विदेश

अफगानिस्तान में आतंकियों ने गुरुद्वारे पर किए कई ब्लास्ट

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा कारते परवान पर शनिवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया।आतंकियों ने यहां कई ब्लास्ट किए। इस हमले में गुरुद्वारे के मुस्लिम सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। तीन लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें दो को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया।

अभी भी 4-5 लोग लापता

काबुल में कार्ते परवान गुरुद्वारा कमेटी के मेंबर तलविंदर सिंह चावला ने घटनास्थल के बाहर से ताजा हाल बताया है। चावला ने बताया कि अभी भी आतंकी गुरुद्वारा के अंदर हैं। तीन-चार घंटे से हमारे 4 से 5 लोग अभी भी मिसिंग हैं। अंदर से 2 से 3 लोग निकाले गए हैं। इन सभी को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है।

गुरुद्वारा में भड़क रही है आग

तलविंदर सिंह चावला ने कहा है कि तालिबान की मौजूदा सरकार के गार्ड वहां पहुंच गए हैं लेकिन ये लोग किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं।आतंकी अभी भी अंदर हैं और वहां से लगातार फायरिंग की आवाज आ रही है। पूरा गुरुद्वारा आग की लपेट में है, पूरे गुरुद्वारे में आग पकड़ चुका है। उन्होंने कहा कि यहां 5 से 7 ब्लास्ट लगातार हो चुके हैं।

हमलों पर मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय (MEA) के सरकारी प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम पवित्र गुरुद्वारे पर हमले की खबर से बहुत चिंतित हैं। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और घटना के बारे में जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।