Wednesday, July 9, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

उमंग हत्याकांड में ग्राम प्रधान भी गिरफ्तार

बिजनौर। उमंग हत्याकांड में मोहम्मदपुर सुजान ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि प्रधान के पति और उसके साथी को पहले ही पकड़ लिया गया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया।
मंडावर पुलिस ने रविवार को ग्राम प्रधान पूजा पत्नी कृष्णा, प्रधान के ससुर छोटे को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ग्राम प्रधान के पति कृष्णा और दीपेश पुत्र यशपाल निवासी ईनामपुरा को पहले ही पकड़ लिया गया था। प्रधान के पति की निशानदेही पर शनिवार को गंगा में बैराज पर उमंग का शव बरामद किया गया था। बता दें कि मंडावर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदप़ुर सुजान का रहने वाला उमंग (21) पुत्र दिनेश 13 जून को लापता हो गया था। परिजनों ने 15 जून को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजनों के आरोप लगाने के बाद पुलिस ने प्रधान के पति कृष्णा पुत्र छोटे को बृहस्पतिवार के दिन पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पूछताछ में कृष्णा ने उमंग की हत्या कर शव को गंगा में फेंके जाने की बात स्वीकार कर ली थी। दो दिनों तक गंगा में शव की तलाश की गई। शनिवार दोपहर पुलिस ने बिजनौर गंगा बैराज से शव को बरामद कर लिया था। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि उमंग की हत्या में ग्राम प्रधान, उसके पति और ससुर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनका चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया।प्रधान के घर में की गई थी हत्या

शुरुआती पूछताछ में हत्यारोपी प्रधान के पति ने बैराज पर ले जाकर हत्या करने और इसके बाद शव को गंगा में फेंक देने की बात कही थी। लेकिन बाद में साफ हुआ कि उमंग की हत्या ग्राम प्रधान के घर में हुई थी। ग्राम प्रधान को भी हत्या किए जाने की बात मालूम थी।

गाली गलौज से तंग आकर की की हत्या

पुलिस के अनुसार पूछताछ में हत्यारोपी प्रधान पति ने बताया उमंग शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था। पहले भी कई बार गाली गलौज कर चुका था, पैसे के लेनदेन और गाली गलौज से तंग आकर गला घोंट कर हत्या कर दी। साथी दीपेश के साथ गाड़ी से ले जाकर शव को गंगा में फेंक दिया। पुलिस ने गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।