कपूर कंपनी स्थित पेट्रोल पंप के मालिक और बेटे पर पुत्र वधू ने कराई रिपोर्ट
मुरादाबाद। कपूर कंपनी के मालिक का परिवार अपनी पुत्रवधु से दहेज की मांग करने के साथ उत्पीड़न व मारपीट करने में फंस गया है। विवाह का एक साल भी मुकम्मल नहीं हुआ और घर की बहू ने पति सार्थक कपूर समेत सास-ससुर व ननद पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। आरोप है कि दहेज में सत्तर लाख रुपये कैश और फार्च्यूनर की मांग की जा रही है जिसके लिए कई-कई दिन भूखा रखा जाता और सार्थक ने अपनी ससुराल जाकर पत्नी के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी है।
एक करोड़ से अधिक की मांग करने का आरोप
बुधवार को कपूर कंपनी वाले सौरभ कपूर के पुत्र सार्थक कपूर की पत्नी खुशी शर्मा ने सिविल लाइंस थाने में दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामगंगा विहार निवासी दीपक शर्मा की पुत्री खुशी का कहना है कि 15 जुलाई 21 में उसका विवाह सार्थक के साथ हुआ था। उसके मायके वालों ने शादी में करीब पच्चीस लाख रुपये खर्च किए थे जिसमें उपहार, जेवरात, खाना आदि शामिल है। आरोप है कि उसे शादी के बाद कम दहेज लाने के ताने दिए जाने लगे। धीरे-धीरे ससुरालवालों का उत्पीड़न बढ़ता गया। वह मानसिक शोषण करने लगे और उत्पीड़न भी, उसे खाना भी नहीं देते थे। उसे कहा जाता था कि अपने पिता से कहो एक मकान बेचकर हमारी मांग पूरी करे। खुशी के मुताबिक 11 जून को उसे घर से निकाल दिया और कहा कि अब तभी आना जब दहेज का इंतजाम हो जाए। इस बीच सार्थक घर आया और उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। खुशी का कहना है कि उसके पिता दिल के मरीज हैं उन्हें एक मर्तबा अटैक हो चुका है। अब वह कोई कार्य नहीं करते और किराए की आमदनी से परिवार का पोषण करते हैं। खुशी की तरफ से पति सार्थक कपूर, सास स्वाति, ससुर सौरव कपूर व ननद शिवांतिका कपूर को नामजद किया गया है।