हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां, 1120 प्रदर्शनकारी चढ़े पुलिस के हत्थे
उत्तर प्रदेश में हिंसा फैलाने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ योगी सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. अब तक 1120 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में की गई है. इसमें से 502 आरोपियों के खिलाफ अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान उपद्रव फैलाने का आरोप है.
इसके अलावा 423 आरोपियों पर 10 जून को नूपुर शर्मा के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन में शामिल होने का आरोप है. इसमें 20 एफआई दर्ज की गई थीं. अब तक कुल 64 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसके अलावा 816 आरोपियों का धारा 151 के तहत चालान काटा गया है.