जिला अधिकारी के आदेश पर अवैध वसूली करने वाले लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज।
संभल नगरिया क्षेत्र की खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने 1 सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी संभल को शपथ पत्र प्रेषित कर विभाग से संबंधित व्यापारियों के कार्य में बाधा डालकर व्यापारियों को डरा धमका कर विभाग को बदनाम करने की नियत से व्यापारियों से मोटी रकम लेकर अवैध वसूली करने वाले 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आग्रह किया जिला अधिकारी मनीष बंसल ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के शिकायती शपथ पत्र को संज्ञान में लेते हुए दोनों लोगों के खिलाफ कोतवाली संभल में रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए जिला अधिकारी को शपथ पत्र देते हुए नगरिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी संभल मीरा सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है मेरे द्वारा व्यापारियों की दुकानों से सैंपल लेने के उपरांत सलीम एडवोकेट द्वारा मेरे नाम से अवैध वसूली की जाती है तथा व्यापारियों के पंजीकरण कराने हेतु मोटी अवैध वसूली भी की गई है तथा वर्तमान में भी की जा रही है यह कार्य भी सलीम द्वारा विगत कई बरसों से किया जा रहा है जिसके कारण मेरी विभाग की छवि खराब हो रही है उक्त का अधोहस्ताक्षरी द्वारा जब भी विरोध किया जाता है तो सलीम एडवोकेट के द्वारा स्वयं एवं अन्य व्यक्तियों के माध्यम से मेरे जाते समय मेरी कार का पीछा कराया जाता है तथा कार को सुनसान जगह पर रुकवाया जाता है और मुझे डराया धमकाया जाता है और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आगे कहा है की शपथ पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया है के निम्नलिखित मीट व्यापारियों एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर के द्वारा सलीम एडवोकेट एवं कुलदीप यादव व्यापारियों के खाद्य पंजीकरण कराने हेतु अनियमित रूप से मोटी अवैध वसूली करने के संबंध में अवगत कराया गया सभी व्यापारियों की छाया प्रति सलंगन है कासिम पुत्र सफीक मोहल्ला कोटला इलियास पुत्र मुस्ताक निवासी नाला फखरे आलम पुत्र रहे मिलाई मोहल्ला पीला खजाना मोनिस पुत्र जिंटु मोहल्ला पीला खदाना इदरीश पुत्र अबरार पीला खदाना मोहम्मद तारीख पुत्र इश्तियाक पीला खजाना लुकमान पुत्र इदरीश मोहल्ला क सिवान सराय तरीन रेहान पुत्र मोहम्मद असलम नाला निवासी आजम पुत्रों अबरार हुसैन मोहल्ला कासवान सराय तरीन असद पुत्र अबरार मोहल्ला कस्बा बान महबूब पुत्र शरीफ मोहल्ला नाला आदि।
——————————————-
यह दोनों लोग शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं तथा व्यापारियों से पंजीकरण के नाम पर अवैध मोटी वसूली करते हैं तथा मेरे विरोध करने पर मेरी गाड़ी का पीछा कर मुझे डराया धमकाया जाता है। मैंने इस प्रकरण की अपने सभी उच्च अधिकारियों को छायाकॉपी प्रेषित हेतु कार्यवाही के लिए भेज दी है
मीरा सिंह
खाद्य सुरक्षा अधिकारी
नगरीय संभल